महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, उत्तराखंड पैवेलियन का किया अवलोकन

by intelliberindia
प्रयागराज/ देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वारा  महाकुंभ प्रयागराज में प्रदेश की विशिष्ट पहचान को दर्शाने हेतु श्रद्धालुओं के लिए स्थापित किये गये उत्तराखंड पैवेलियन में  विशिष्टजनों तथा आम श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। अभी तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड पैवेलियन का भ्रमण किया है इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता  एस. एन‌. बाबुलकर‌ बीते कल शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान को पहुंचे इसके  पश्चात देर शाम को  महाधिवक्ता अधिकारियों तथा स्थानीय अधिवक्ताओं सहित उत्तराखंड सरकार द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में बनाये गये पैवेलियन आये तथा पैवेलियन का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि  प्रयागराज स्थित उत्तराखंड पैवैलियन‌ में श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, द्वार तथा उत्तराखंड चार धाम श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम सहित गोलू देवता, जागेश्वर धाम, कैंची धाम की प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र  बनी हुई है उद्योग विभाग, उत्तराखंड पर्यटन,  गढ़वाल मंडल विकास निगम, श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति, हाउस आफ हिमालया, आयुष एवं आयुर्वेद, हिमाद्रि, बांस उत्पादन, खादी ग्रामोद्योग आदि के स्टाल लगे है।
महाधिवक्ता ने सभी स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा की पहल को अभूतपूर्व बताया ‌। पर्यटन, श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति  द्वारा प्रयागराज स्टाल से शीतकालीन यात्रा हेतु बनाये गये ब्रोसर , कैलैंडर, पंपलेट आदि विषयक जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी तथा नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत ने महाधिवक्ता का स्वागत किया तथा उन्हें उत्तराखंड की टोपी, तथा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर  वरिष्ठ अधिवक्ता रवि नारायण बाबुलकर एवं उप्र उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गण,  पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत, निजी सचिव चंद्रशेखर दुमका,  जीएमवीएन सहायक प्रबंधक एलपी जोशी,श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति प्रयागराज प्रचार प्रसार प्रभारी / मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, सुरेन्द्र सिंह सरियाल आयुष विभाग से डा अनुज कुमार अग्रवाल, योग प्रशिक्षक सतीश कोहली, अनिल चंद्र,  नेगी, पूरन सिंह नेगी,हरेंद्र पंवार  आदि मौजूद रहे।
 
 
 

Related Posts