4
- संयुक्त टीम के निरीक्षण उपरांत बनी सहमति हुई समस्या का निदान।
- क्लेमेंटटाउन छावनी परिषद के अधिकारी ने कहा गेट नहीं लगाया जायेगा।
- स्थानीय लोगों के आवागमन पर नहीं होगी अवरोध, सेना ने दिया जिला प्रशासन को आश्वासन।
- डीएम के निर्देश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने दिखाई सक्रियता, गेट नहीं लगाने की बनाई सहमति।
देहरादून : गत दिवस को मोथारोवाला कैंट क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत किया कि मोथरोवाला कैंट क्षेत्र, कैंट रोड पर सेना द्वारा गेट लगाया जा रहा हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन की समस्या उत्पन्न होगी। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को संयुक्त टीम गठित कर स्थालीय निरिक्षण की कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थल का सयुंक्त निरिक्षण कराया गया। संयुक्त निरिक्षण में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी परिषद कलेमेन्टाउन देहरादून, स्टेशन कमाण्डर, छावनी परिषद कलेमेन्टाउन, तहसीलदार सदर, सहायक अभियान एमडीडीए आदि शामिल थे। संयुक्त निरीक्षण के उपरांत सहमति बनाते हुए सेना के अधिकारी ने अवगत किया कि उक्त स्थल पर गेट नहीं लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा।