सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

by intelliberindia
रुद्रप्रयाग : मुख्य विकास अधिकरी डाॅ. जीएस खाती ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्हेे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा सहित वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों ऐसा सुनिश्चित किए जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में चिकित्सालय प्रबंधन को सभी आवश्यक सुविधाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया। जिसमें मुख्यतः चिकित्सकों द्वारा आॅपरेशन थियेटर रूम तथा जच्चा-बच्चा वार्ड को विकसित करने की मांग रखी गई। इसके साथ ही चिकित्सालय के मार्ग में दुकानें बनाई गई हैं जिन्हें चिन्हित कर हटाया जाना है। जिस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त खाली पड़ी भूमि को भी उपयोग में लाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में प्राथमिक सुविधाओं को निरंतर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य उपकरणों सहित अन्य आवश्यक संयंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की गहनता से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी व गार्ड की तैनाती करने व ओटी की छत रिपेयर किए जाने सहित लैब व अल्ट्रासाउंड आदि से संबंधित समस्या एवं सुझाव रखे गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य परिसर सहित आॅपरेशन थियेटर, पीएनसी वार्ड, डिस्पेंसरी व लेबर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का नियमित रूप से विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के समीप स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की भी जानकारी से अवगत कराया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की भूमि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डाॅ. आशुतोष, डाॅ. निधि, डाॅ. दीपाली, डीएल मंगवाल, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।





Related Posts