पोखरी (चमोली)। चमोली जनपद के पोखरी में रविवार को सात दिवसीय 18वां हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हो गया है। मेले का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मेले के उद्घाटन पर टैगोर इंटर कालेज विनायक और बालिका इंटर पोखरी के छात्राओं के सरस्वती वन्दना और हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल और विधायक लखपत बुटोला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मेले में सभी विभागों एवं स्थानीय उत्पादकों के स्टाल लगाए गए थे जिससे आमजन विभागों में चल रही योजनाओं का लाभ उठा सकें। विभिन्न स्कूलों के छात्राओं और महिला मंगल दल नागधार ने कार्तिक स्वामी की गाथा और सांस्कृतिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां की गई।
मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक लखपत बुटोला ने कहा सभी के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया गया है। सभी क्षेत्रवासियों से मेले में प्रतिभाग करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल पहाड़ की आवाज है उन्हें पहाड़ की पीड़ा को समझते हैं। यह मेला सात दिनों तक भव्य होगा। यह मेला हमारी संस्कृति के उत्थान के लिए है।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा विधायक लखपत बुटोला जिस कर्मठता से कार्य कर रहें हैं यह सराहनीय है। हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल ने कम उम्र में जो साहित्य लिखा यह हम सबके लिए सीख है। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलेगा आप सबकी बेहतरीन के लिए कार्य करूंगा। हम सबका उद्देश्य क्षेत्र के विकास कैसा हो उसका चिन्तन होगा चाहिए जिससे अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। इस पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, उषा रावत, रमेश चौधरी, मेला सचिव श्रवण सती, कुंवर सिंह चौधरी, धीरेंद्र राणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र नेगी, कुन्दन नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीना नेगी आदि मौजूद थे।