6
कोटद्वार । जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 13 दिसंबर शुक्रवार को कोटद्वार शहर व भाबर के बाजारों को दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबध में बुधवार को व्यापार मंडल सभागार में व्यापारियों की आहूत बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बांग्ला देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके घरों सहित धार्मिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस कृत्य से व्यापारियों में रोष की भावना पनप रही है। इसलिए विरोधस्वरूप बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। तय किया गया कि सभी व्यापारी व क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शुक्रवार को झंडाचौक स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित होंगे और उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।