10
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज में कंप्यूर साइंस में अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रहे 13 छात्र-छात्राओं का ऑटो मोटिव सर्विस कंपनी में चयन हुआ है। कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन के तहत गुरुग्राम में स्थापित केपी रिलायबल टैक्नीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उनके एचआर मैनेजर पंकज कुमार दुबे कालेज में आए थे। उन्होंने कॉलेज में बीसीए और बीएससी आईटी के छात्र छात्राओं का दो राउंड में साक्षात्कार लिए। इसके बाद 13 छात्रों का चयन अपनी कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद के लिए किया। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक तौर पर दो से तीन लाख रुपये का वर्षिक पैकेज दिया जाएगा ।आईएचएमएस कॉलेज में अध्यनरत छात्र सौरभ नेगी बीसीए, अंकित सिंह रावत बीसीए, अमन भट्ट बीसीए, हिमांशु बिष्ट बीसीए, आकाश सिंह बीसीए, गौरव सिंह बिष्ट बीसीए, मनषी बिष्ट बीएससी आईटी, नीरज ध्यानी बीसीए, अमन नेगी बीसीए, सुमित नेगी बीएससी आईटी, महक बीसीए, देवाशीष कौशिक बीएससी आईटी और खुशी दिवेदी बीसीए का चयन हुआ है।