जिले में विजय दिवस पर 16 दिसम्बर को आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम – डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विजय दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क ज्ञानसू में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में भारत–पाक युद्ध में शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद भारत–पाक युद्ध के जांबाज योद्धाओं के अप्रतिम शौर्य व अद्धितीय बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर भारत–पाक युद्ध में शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह की धर्मपत्नी को सम्मानित किया जाएगा।
विजय दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 16 दिसंबर को विजय दिवस पर इस बार जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन कर इन आयोजनों में आम लोगों के साथ ही पूर्व सैनिकों एवं जन-प्रतिनिधियां की भागीदारी भी सुनिश्चित किए जाने का निश्चय किया गया है। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार विजय दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला ने बताया है कि विजय दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति गीत, नाटक, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण के लिए जिलाधिकारी के द्वारा धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को विजय दिवस के अयोजन हेतु दी गई जिम्मेदारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts