रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोहाजंग मेले का हुआ आगाज

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू की स्मृति में लगने वाला पांच दिवसीय सांस्कृतिक औधोगिक पर्यटन विकास मेले का विभिन्न कलामंचो, स्कूली छात्रों, युवक और महिला मंगल दलों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शनिवार को आगाज हो गया है।

मेले का उद्घाटन एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, पुजारी खीम सिंह ने स्व. दानू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की। इस मौके पर  यूजीएस स्कूल के छात्रों ने गढ़वाली और कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुति दी। महिला समूह लोहाजंग की महिलाओं ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। लोकगायिका मनीषा और तारा ने अपने गीतों से दर्शकों को झुमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज ल्वाणी, वाण, मुंदोली के छात्रों ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष   इन्द्र सिंह राणा, सह संयोजक राजेश प्रसाद कुनियाल, सचिव खड़क सिंह बिष्ट, महामंत्री बख्तावर सिंह, कोषाध्यक्ष भुवन सिंह, प्रकाश उनियाल, हीरा सिंह पहाड़ी, दर्शन दानू, प्रधान आनंद बिष्ट, खगोती देवी, नारायण सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Related Posts