एसडीएम बडकोट की अध्यक्षता में गठित स्थल चयन समिति ने फायर स्टशेन भवन निर्माण के लिए भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  बडकोट मे फायर स्टेशन वर्ष 2010 से अस्थायी रुप से सिचाई विभाग द्वारा निर्मित भवनों में संचालित हो रहा है, सिचाई विभाग के उक्त भवन काफी पुराने व जीर्ण-शीर्ण/जर्जर अवस्था मे हैं। उक्त स्थान पर  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा फायर स्टेशन के स्थायी संचालन हेतु अनआवासीय व आवासीय भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। फायर स्टेशन बडकोट हेतु भवन निर्माण की कार्यवाही गतिमान है, उक्त भूमि के सिचाई विभाग से पुलिस विभाग के नाम पर हस्तान्तरण के बाद उप जिलाधिकारी बड़कोट की अध्यक्षता में गठित “स्थल चयन समिति” अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़कोट, थानाध्यक्ष बड़कोट, जिला भू-खनिज अधिकारी उत्तरकाशी, वन क्षेत्राधिकारी बड़कोट एवं राजस्व विभाग बड़कोट की टीम द्वारा आज फायर स्टेशन बड़कोट भवन निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा उपरोक्त भूमि का परिसीमन किया गया। उपरोक्त संयुक्त समिति द्वारा फायर स्टेशन के भवन निर्माण हेतु भूमि उपयुक्त पाई गई। समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गयी है।  निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन प्रभारी बडकोट,  सुरत सिह चौहान भी मौजूद रहे।


Related Posts