6
कोटद्वार। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम कोटद्वार द्वारा शुक्रवार देर शाम राज्य स्थापना के रजतोत्सव पर स्वचछता ही सेवा दिवस के रूप में नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धबली धाम के निकट स्वचछता का संदेश देते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केन्द्र, व्यापार मण्डल, सिद्धबली मन्दिर समिति, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चों व नगर निगम के सभी ऑफिस कर्मचारियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा उपस्थित सभी विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिभागियों को सर्वप्रथम स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी जिसके उपरान्त मन्दिर क्षेत्र के पास विशेष स्वछता अभियान चलाया गया।
अभियान में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस दिक्षिता जोशी, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक नगर आयुक्त अजय कुमार इष्टवाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, सफाई निरीक्षक परमीत कुमार, नेहरू युवा केन्द्र से उर्जिता द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया । नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा उक्त स्थल पर उपस्थित जन समूह को कूड़े को खुले स्थलों पर फेंकने पर उसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कूडा एकत्रीकरण की सुविधा प्रदान की जाती है इसलिए सबको घरों व दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट को डोर टू डोर वाहनों में गीले व सूखे कूड़े के रूप में अलग-अलग जमा करना चाहिए। ऐसा न करने पर संबधितों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का हाल जाना गया व उनको फल भी वितरित किए गए।