42
उत्तरकाशी : जिले में आज भी स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित होने के साथ ही स्कूल-कॉलेज एवं बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में आज भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163 के तहत धरना, प्रदर्शन, रैली, आंदोलन इत्यादि पर निषेधाज्ञा लागू रही। नगर में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिसके चलते आज जिले भर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और जन-जीवन सामान्य है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में काननू एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी एहतियात बरते जाने तथा शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर मुस्तैदी से जुटे रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने आज पुनः जनपदवासियों से कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए जिला मुख्यालय सहित जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने पर संतोष व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्थिति की निरंतर समीक्षा की जा रही है और बीएनएसएस की धारा-163 के तहत लागू निषेधाज्ञा को हटाने के संबंध में भी उपयुक्त समय पर निर्णय लिया जाएगा।