विजिलेंस ने आबकारी निरीक्षक को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

by intelliberindia

देहरादून : विजिलेंस की टीम ने बड़ी बड़ी कार्रवाई की है। 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गैरसैंण में शराब की दुकान मालिक से ₹30000 की डिमांड की थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने रिश्वत खोर आबकारी निरीक्षक जसवीर सिंह को कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह गैरसैंण स्थित शराब की बेनीताल स्थित उपदुकान के निकासी पास के बदले 30 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा उसके किराए के आवास शक्तिनगर में घूस देना तय हुआ जिसके बाद विजिलेंस में शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवास में तलाशी जा रही है। चल अचल सम्पत्ति की जांच की जा रही है। इससे पहले शनिवार को विजलेंस ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पौड़ी में कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।

Related Posts