18
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली, श्रमदान तथा महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के द्वारा पौधारोपण किया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के समीपवर्ती क्षेत्रों गुमखाल, हटनिया में प्लास्टिक उपयोग तथा जैविक-अजैविक कचरे के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय लोगों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने तथा इसके उपयोग से होने वाली हानियों पर चर्चा की गयी तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गयी । इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं, प्रध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई तथा वाटिका सौन्दर्यीकरण किया गया । कार्यक्रम की इस श्रृखंला में एनसीसी कैडेट द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.एल.आर.राजवंशी द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में डॉ. डी.सी. मिश्रा, डॉ. कमल कुमार, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. अजय रावत, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. वन्दना ध्यानी, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. दुर्गा रजक तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।