16
कोटद्वार। मालन नदी को चुगने के लिए खुलवाने के संबंध में कोटद्वार के समस्त ट्रैक्टर स्वामी एवं क्षेत्र वासियों द्वारा कोटद्वार तहसील में आकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि मालन नदी को चुकान के लिए वर्ष 2020-21 से नहीं खोला गया है, जिससे कि राज्य सरकार को राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है, साथ ही स्थानीय स्तर पर टैक्स पैड ट्रैक्टर स्वामियों को रोजगार की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों के लिए दूसरे प्रदेशों से महंगे स्तर पर निर्माण सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है तथा इस कारण स्थानीय जनता को आर्थिक बोझ का दंस झेलना पड़ रहा है । इस मौके पर राजेंद्र सिंह रावत, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, अनिल कुमार, सर्वश कुमार, ओमप्रकाश, कुमार बंटी, कुमार विजय, कुलवीर सिंह नेगी, धनश्याम, मोतीराम, धीरेन्द्र कुमार, भास्कर रावत, नीरज पाल आदि मौजूद रहे।