13
कोटद्वार । श्री सिद्धबली मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक सोमवार को समिति कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में इस वर्ष 6, 7 व 8 दिसंबर को होने वाले सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ जेपी ध्यानी ने कहा कि इस वर्ष भी अनुष्ठान महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। अनुष्ठान के प्रथम दिवस पर नगर में श्री सिद्धबली बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। प्रत्येक दिन एकादश कुंडीय यज्ञ के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान प्रीतम भरतवाण गढ़वाली व प्रमोद त्रिपाठी हिंदी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
तत्पश्चात समितियों का गठन करते हुए अनीत चावला को मेलाध्यक्ष, सुमन कोटनाला को मेला संयोजक, विक्की गोयल व लाजपत राय भाटिया को उपाध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को महामंत्री, राजेश रावत को मेला सहसंयोजक, उमेश त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, अनिल कंसल, जीत सिंह पटवाल व शैलेंद्र बिष्ट को संरक्षक, पूरण चंद पुरी व प्रमोद रावत को शोभा यात्रा समिति अध्यक्ष, विनोद सिंघल को वित्त समिति अध्यक्ष, मनोहर लाल भंडारी को स्वागत समिति अध्यक्ष, आलोक माहेश्वरी व सुनील बहुगुणा को प्रचार समिति अध्यक्ष, रवींद्र नेगी को मंच समिति अध्यक्ष, संदीप चौधरी व विजयानंद पोखरियाल को सुरक्षा समिति अध्यक्ष और चंद्रमोहन बलूनी को शोभा यात्रा समापन समिति का अध्यक्ष चुना गया।