18
कोटद्वार । विकासखंड दुगड्डा के बेसिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन खेल प्रीतियोगिता शनिवार को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि सुमन कोटनाला, मंडी परिषद अध्यक्ष ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।
दूसरे और अंतिम दिवस संपन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम के तहत 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में मनन संकुल मोटाढाक ने प्रथम तथा बालिका वर्ग में संध्या झंडीचौड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक 100 मीटर बालक वर्ग में मोटाढाक संकुल के मनन और बालिका वर्ग में झंडीचौड़ की रिया प्रथम स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शेखर सिताबपुर संकुल से तथा बालिका वर्ग में झंडीचौड़ की रितिका ने पहला स्थान पाया । ऊंची कूद सब जूनियर बालक वर्ग मे मोटाढाक संकुल के आदर्श और बालिका वर्ग में मोटाढाक संकुल की ही प्रियांशी ने प्रथम स्थान पाया। सब जूनियर वर्ग कबड्डी बालक और बालिका दोनो वर्गों में संकुल सिताबपुर विजेता तथा झंडीचौड संकुल उपविजेता रहा।
राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय झंडीचौड़ पश्चिम की छात्रा कुमारी रितिका को सब जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुगड्डा अमित कुमार चंद, पूर्व पार्षद सुभाष पांडे, समाज सेवी नरेश जोशी, किशोर लखेड़ा, खेल समन्वयक अरुण कुकरेती, सुभाष बडोनी, प्रकाश चौधरी, भारत भूषण शाह, देवेन्द्र नेगी, लक्ष्मी नैथानी, राजेश रावत, सुबोध ध्यानी, कुल गौरव द्विवेदी, सुरजीत रावत, इंदु गौड़, जगदंबा कोटनाला, प्रभा नेगी, राजेंद्र सिंह पाल, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष देवलाल रवींद्र मंझेड़ा, सुरजीत सिंह, उनेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।