रानीखेत : राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में हुआ लैंडस्लाइड, मरीजों को किया यहाँ शिफ्ट

by intelliberindia

रानीखेत : प्रदेशभर में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है। जिसके चलते नुकसान उठाना पड़ा है। इससे जहां कई मार्ग बंद हैं। वहीं, मकानों, दुकानों और अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। रानीखेत में राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में लैंडस्लाइड के कारण अस्पताल पर खतरा मंडरा रहा है।

अल्मोड़ा के रानीखेत में अस्पताल खाली कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को सील करा दिया गया है। अस्पताल में लोगों के आने-जाने और ओपीडी को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित ने बताया अस्पताल को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों को एमएन श्रीवास्तव चिकित्सालय कालिका में शिफ्ट कर दिया गया है। जिस तरह से लैंडस्लाइड हुआ है। उससे अस्पताल पूरी तरह से खतरे की जद में है।

Related Posts