उत्तराखण्ड : लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, ओखलाकांडा में उपशिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आया मलबा

by intelliberindia

नैनीताल। प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ के हाल खराब हो गए हैं व सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा आम लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। उधर नैनीताल के ओखलाकांडा में उपशिक्षा अधिकारी का कार्यालय भारी बरसात के कारण, कार्यालय के पीछे की पहाड़ी से मलबा आने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण वहां तैनात पीआरडी के दो जवान बाल बाल बचे हैं। उपशिक्षा खंड अधिकारी के कार्यालय के क्षतिग्रस्त होने की सूचना रवि गोस्वामी द्वारा तहसीलदार को दे दी गई है।

 

Related Posts