32
कोटद्वार । साइबर ठगों द्वारा नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच में आकर कई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार तोमर कॉलोनी, मानपुर, कोटद्वार निवासी नीलम भंडारी ने कोटद्वार कोतवाली में दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े नौ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर साइबर सेल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनके खाते में साढ़े नौ लाख रुपए की धनराशि वापस करा दी गई है। पौड़ी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।किसी को भी अपना पासवर्ड , ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करें। अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोरा, हेड कांस्टेबल विमला नेगी व आशीष नेगी, आरक्षी अरविन्द राय व अमरजीत शामिल थे।