ज्योतिर्मठ (चमोली)। भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जन्म दिन पर मंगलवार को महाविद्यालय ज्योतिर्मठ भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विशाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में भारत रत्न पंत की जयंती पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे बीए प्रथम की विशाखा ने प्रथम, बीए तृतीय की पूर्णिमा ने द्वितीय तथा इसी कक्षा की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीके सेमवाल ने दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीय स्वाधीनता यात्रा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को अभूतपूर्व बताया और उन्हें श्रेष्ठ प्रशासक, जननायक और हिंदी भाषा के साथ साथ आम जनता का नायक बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चरणसिंह केदारखण्डी ने विषय भूमिका रखते हुए पंत की जीवन यात्रा और वैचारिक विरासत को याद किया। इस मौके पर डॉ. नवीन पंत, डॉ. पवन कुमार, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. नंदन सिंह रावत आदि मौजूद थे।