बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अंग्रेजी विभाग की विभागीय परिषद के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अंग्रेजी विभाग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृ्तिक एवं अकादमिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष में प्रवेशित नए छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से संवाद स्थापित किया एवं अपने जूनियर छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया। विभागाध्याक्ष डॉ. अंजू भट्ट ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के महत्व की वृहद जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया। बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा नित्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भौतिक विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रश्मि उनियाल ने छात्रों को गुरु की महिमा और महत्व के विषय में बताया।
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दया प्रसाद गैरोला ने छात्रों को उनके द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने केलिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विनय शर्मा, डॉ. संगीता रावत, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. जगदीश चंद्र, डॉ. दिनेश शाह, डॉ. पूजा, डॉ. प्रमोद नेगी, डॉ. पुष्पेंद्र सेमवाल एवं डॉ. बी.एल. थपलियाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का मंच संचालन तृतीय वर्ष की छात्रा शीतल राज ने किया। इस कार्यक्रम में रितिका, जयदीप, संपन्न बहुगुणा, नेहा रावत, नेहा जयाडा,अंजलि, वंदना, ज्योति ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के अंत में नाटी, तांदी नृत्य भी किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम अंग्रेजी विभाग की विभागीय परिषद के तत्वावधान में आयोजित किए गए।