चमोली : नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने यूपी के किया गिरफ्तार

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर में नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित युवक को चमोली पुलिस ने रविवार की रात्रि को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि नंदानगर थाने में एक सितम्बर को नाबालिग के पिता की ओर से तहरीर दी गई कि 22 अगस्त को जब मेरी नाबालिग पुत्री नन्दानगर बाजार में एक कपडे की दुकान में खरीदारी करने गयी थी तो दुकान से वापस आते समय नन्दानगर बाजार में सैलून की दुकान पर काम करने वाले एक युवक 26 वर्षीय आरिफ खान ने उसका पीछा करते हुए उसके साथ अश्लील हरकते और भद्दे-भद्दे इशारे किए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि उनकी पुत्री ने बताया कि युवक पूर्व में भी उसके साथ अश्लील हरकते करता था। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में अभियुक्त आरिफ खान मामला पंजीकृत किया गया। तथा थानाध्यक्ष संजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम की ओर से आरोपित का सुराग लगाते हुए उसे रविवार की रात्रि को बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर  लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी, सिपाही दिग्पाल शामिल थे।

Related Posts