42
चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में वर्चुअल लैब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों में वर्चुअल लैब के माध्यम से जटिल प्रयोगात्मक कार्यों की समझ को बढ़ावा देना है जिससे की विद्यार्थियों को समझने में आसानी हो।
इस अवसर पर इस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के वर्चुअल लैब के इंजीनियर चंदन कुमार ने वर्चुअल लैब की आवश्यकता, उसकी स्थापना एवं वर्तमान पाठ्यक्रम में इसकी उपयोगिता को विद्यार्थियों को समझाया उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के समस्त राजकीय महाविद्यालय को वर्चुअल लैब से जोड़ा जा रहा है ताकि विज्ञान संकाय के विद्यार्थी जटिल विज्ञान के प्रयोग को ऑनलाइन माध्यम से अपने संस्थान से ही सीख सके ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के जे. प्रसाद ने वर्चुअल लैब के माध्यम से भौतिक, रसायन, जीव एवं वनस्पति विज्ञान के प्रयोग को करने की तकनीक सिखाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएस नेगी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की वर्चुअल लैब का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के कठिन प्रयोग को आसान माध्यम से सीखने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्चुअल लैब से जुड़ने के तरीके के बारे में बताया तथा महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वो अपना शत प्रतिशत पंजीकरण वर्चुअल लैब में कराएं ।
इस कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रही तलवाड़ी महाविद्यालय वर्चुअल लैब के संयोजक डा शंकर ने कार्यशाला के आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला में डॉ गिरधर जोशी, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ रवि कुनियाल, डॉ संदीप भंडारी, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ राज कश्यप, डॉ सुनीता जोशी डॉ प्रीति चौहान डा मुकेश शर्मा डॉ अनीता सजवान उपस्थित रहे