36
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को दोपहर 1:40 बजे पर कॉलर द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति ने जोशियाड़ा झूला पुल के ऊपर से भागीरथी नदी में छलांग लगाई है। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का बैग झूल पुल से बरामद किया गया। जिसमें रखें पहचान पत्र के माध्यम से उक्त व्यक्ति की पहचान संदीप लाल पुत्र प्रताप लाल, उम्र 27 वर्ष, ग्राम सौरा, तहसील भटवाडी हुई है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी द्वारा घटनास्थल से लेकर जोशियाडा झील/बैराज तक नदी के दोनों और खोजबीन प्रारंभ की गई साथी- साथ मोटर बोट के माध्यम से भी सांय 5:00 बजे तक खोजबीन की गई, परंतु लापता व्यक्ति का कहीं भी पता नहीं चल पाया। खोजबीन के दौरान लापता व्यक्ति के परिजन भी मौजूद रहे।