गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज नंदप्रयाग में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से हर घर तिरंगा नामक र्शीषक पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्वीज प्रतियोगिता में विद्यालय के मानक स्टैंडर क्लब के कक्षा 12 के 40 मेम्बरों प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसएस रावत, बीएसआई के प्रभारी टीएस सजवाण ने छात्रों को हर घर तिरंगा के उपयोगिता की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने घर में झण्डा रोहण करें। क्वीज प्रतियोगिता में अनिरूद्ध पंत, शैलेंद्र सिंह प्रथम, दिव्या कंडारी, आयुषी द्वितीय, मानसी, श्रुति तृतीय और साहिल, प्रियांशु चतुर्थ स्थान पर रहे। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को एक हजार, द्वितीय को साढे सात सौ, तृतीय को पांच सौ तथा चतुर्थ स्थान पाने वाले को ढाई सौ रुपये का नगर पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डीएस रावत, बीएस नेगी आदि मौजूद थे।
भारतीय मानक ब्यूरो में आयोजित की हर घर तिरंगा विषय पर क्वीज प्रतियोगिता
29