53
हरिद्वार : मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। कुछ क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही थी। राजधानी देहरादून और हरिद्वार जिले में शाम के वक्त बारिश ने जोर पकड़ा। जिसके चलते बरसाती नदी और नाले उफान पर आ गए। हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं। शाम के वक्त चानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जन् जीवन भी प्रभावित हुआ है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के रप्ते पर खड़ा कांवरियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह् गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के अंदर कोई कावड़िया मौजूद नहीं था।