72
कोटद्वार। जन्तु विज्ञान एवं लैंसडाउन टाइगर्स रिजर्व फारेस्टर के सहयोग से वैश्विक बाघ दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षता भाषण में छात्रों को टाइगर के संरक्षण की जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आठ छात्र, छात्राओं ने संगोष्ठी में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आदेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन स्वंय किया एवं वैश्विक बाघ दिवस के बारे में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्र, छात्राओं को जागरूक किया। डॉ किशोर चौहान ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। वन विभाग के रेंज ऑफिसर विक्रम रावत द्वारा बाघ के संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी। राजीव बिष्ट पक्षी विशेषज्ञ द्वारा भी मानव जीव प्रतिस्पर्धा पर छात्र, छात्राओं को जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में लैंसडाउन टाइगर रिजर्व के डीएफओ की नोट स्पीकर के तौर पर छात्र, छात्राओं को वैश्विक बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के आवास एवं संरक्षण पर अपना भाषण दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के जंतु विज्ञान से डॉ सुनीता नेगी, स्मिता तिवारी, डॉ मोहन कुकरेती एवं रसायन विज्ञान के प्रोफेसर अभिषेक गोयल उपस्थित रहे। फॉरेस्टर विभाग की और से स्पर्श काला डीएफओ लैंसडाउन, चित्रांजली नेगी, एसडीओ वन प्रभाग, अनामिका बकरवाल सहित वन प्रभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डॉ आदेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।