देहरादून : भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश सोशल मीडिया वायरल

by intelliberindia

देहरादून : उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार कर बार पा रहे हैं। पहाड़ से मैदान तक बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया हुआ है। प्रदेश में कई सड़कें भूस्खलन के चलते अब भी बंद हैं। लोगों को इसके चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग लगातार अलर्ट दे रहा है और उसके आधार पर सभी विभाग आपदा के लिहाज से सतर्क रहकर अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं।

जिला अधिकारी और शिक्षा विभाग की ओर से भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए स्कूलों में समय-समय पर अवकाश घोषित करते हैं। इस बीच राजधानी देहरादून समेत कुछ दूसरे जिलों के लिए सोशल मीडिया में स्कूलों में छुट्टी के फर्जी आदेश भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक आदेश देहरादून जिले का भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। शिक्षा विभाग और जिला अधिकारी का कहना है कि इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। पूर्व में जारी आदेश से छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी है।

Related Posts