37
टिहरी : शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास (शहरी एवं ग्रामीण) योजना की बैठक आहूत की गई। विकास भवन सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जनपद में आवास (शहरी) विकास विभाग एवं नगर-निकायों के माध्यम से संचालित योजना/कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभन्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार प्रचार प्रसार कर पात्र लाभार्थियों को इसकी जानकारी व लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके अलावा जो भी योजनाएं सरकारों द्वारा संचालित की जा रही है, उन योजनाओं को भी समयान्तर्गत पूर्ण कर लें। बैठक में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।