37
कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में दिया दिब्यांग संस्था नींबूचौड़ में दिब्यांग सेवा ही ईश्वर की सेवा विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर देऊसे के कार्याध्यक्ष एवम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, सक्षम के कोटद्वार इकाई अध्यक्ष योगम्बर रावत, भारत मोहन काला एवं विपुल उनियाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गेप्स सामाजिक संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन समाज के उत्थान एवं चहुमुखी विकास के लिए 80 के दशक से निरंतर क्रियाशील है जो अपने आप में अद्भुत है। इस अवसर पर दिब्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये । गेप्स के संरक्षक डॉ चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने अपनी स्वर्गीय पूज्य माता की पावन स्मृति में दिया दिब्यांग संस्था की अध्यक्ष कविता मलाशी को दिब्यांगो की सेवा हेतु पच्चीस हजार रूपए का चैक प्रदान किया, जिसके लिए कविता मलाशी ने हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी दी हुई धनराशि उचित एवं पुण्य के कार्य में खर्च होगी। इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष योगम्बर रावत ने कहा कि धर्म शास्त्रों में भी सुपात्र को ही दान देने का विधान लिखा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गेप्स के संस्थापक निदेशक आरबी कंडवाल ने किया।