31
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाले कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य, नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका पौड़ी, संस्कृति विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका पौड़ी को शहीद स्मार्क में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका पौड़ी को शहीद स्मार्क में माल्यार्पण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती करने व पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन के साथ-साथ शहीद स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर करवाने के निर्देश दिए।कारगिल शहीद के परिजनों को सम्मानित कार्यक्रम प्रेक्षागृह पौड़ी में किया जाएगा। इस दौरान जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद हुए पांच जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिका जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सौरभ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।