34
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के दो पूर्व प्राध्यापकों ने महाविद्यालय को संयुक्त रूप से पचपन हजार रूपए की धनराशि दान की है जिससे महाविद्यालय के गौरा देवी हॉल के मंच के लिए फर्नीचर खरीदा गया । दोनों प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दीं हैं जिनमें डॉ सीमा चौधरी राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत रहीं और वर्तमान में वे राजकीय महाविद्यालय, लक्सर में सेवारत हैं जबकि डॉ लता कैड़ा ने भूगोल विभाग में अपनी सेवाएं दीं हैं और वर्तमान में वे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में कार्यरत हैं l डॉ सीमा चौधरी एवं डॉ लता कैड़ा के अनुसार कोटद्वार महाविद्यालय में सेवा के दौरान उन्हें अपार स्नेह, सम्मान एवं व्यक्तित्व विकास में सहायता मिली । दोनों प्राध्यापकों को महाविद्यालय से अत्यंत जुड़ाव है जिसकी प्रतिक्रिया में एक छोटी सी भेंट महाविद्यालय को प्रदान की है ।
प्राध्यापकों के इस योगदान पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों प्राध्यापकों ने प्रशंसनीय एवं प्रेरक कदम उठाया है । प्रोफेसर पंवार ने यह भी बताया कि डॉ सीमा चौधरी और डॉ लता कैड़ा महाविद्यालय के कर्मठ एवं निष्ठावान प्राध्यापकों में से एक थे और उनके द्वारा मेरी सेवानिवृत्ति के अवसर को इस उल्लेखनीय कदम ने यादगार बना दिया है । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर इस प्रेरक कदम की सराहना करते हुए ख़ुशी व्यक्त की है ।