39
कोटद्वार । तहसील कोटद्वार में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति न होने के कारण क्षेत्र की जनता काफी परेशानी है एवं अपने छोटे मोटे काम के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि कोटद्वार जिले की सबसे बड़ी तहसील है लेकिन वर्षों से यहां पर स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण अपने छोटे मोटे काम के लिये क्षेत्रीय जनता अपने काम के लिए भटकती रहती है। कहा कि न्यायालय में छोटे छोटे वाद वर्षों से लंबित पड़े हैं, दाखिल खारिज महीनों से नहीं हुए हैं जिस कारण आम जनता न्याय पाने से वंचित है। उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पड रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे प्रशासनिक मशीनरी फेल हो चुकी हो ।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोटद्वार में शीघ्र तहसीलदार की स्थाई रूप से नियुक्ति की जाएं। कहा कि वे शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस सन्दर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे ।