33
लक्सर : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन को लेकर शनिवार को चंदन पैलेस लक्सर में शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की खानपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से खानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर बबलू अधाना मंत्री पद पर सोमपाल पंवार तथा महिला विंग में अध्यक्ष विनोद उपाध्याय को तथा मंत्री पद पर प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई अंशदायी पेंशन योजना (एनएपीएस) थोपी है, जो कि पेंशन योजना न होकर महज एक म्यूचल फण्ड है। इसमें जमा किए गए अंशदान के प्रतिफल की कोई निश्चित गारंटी नहीं है। वहीं यह योजना पूर्णतया शेयर बाजार आधारित है। विशिष्ठ अतिथि जगमोहन रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का हक है। कार्मिकों का पैसा शेयर बाजार के हवाले किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है। गढवाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि पेंशन ना केवल कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा है बल्कि उनका संवैधानिक अधिकार है। जिसकी बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जितेन्द्र पुंडीर ने कहा नवनियुक्त खानपुर कार्यकारिणी आंदोलन को गति प्रदान करेगी। इस अवसर पर रूडकी ब्लॉक प्रभारी संजय वत्स, ब्लॉक अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार , मंत्री राजीव शर्मा, सुशील कुमार, बबलू अधाना, निरोम चौधरी, मदन कुमार, विनोद उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार प्रतिभा सैनी, केहर सिंह, जिला प्रभारी हरिद्वार सदाशिव भास्कर, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, राजबीर सिंह, संजय कुमार, सुनील बोहरे, कुलदीप सिंह, जोगेन्द्र, सतेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, रविन्द्र ममगाई, ऐशपाल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाल सिंह ने किया।
नवनिर्वाचित खानपुर कार्यकारिणी
ब्लॉक अध्यक्ष – बबलू अधाना, मंत्री – सोमपाल सिंह पंवार, संरक्षिका – मीना, सह संरक्षिका – सुशीलता , महिला विंग अध्यक्षा- विनोद उपाध्याय, मंत्री-प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया हैं! डॉ. धीरेन्द्र संरक्षक, सह संरक्षक बाबू राम, आय व्यय निरीक्षक- शिवकुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष-अजीत सिंह, हरेन्द्र सैनी, कुंवर सिंह,जैमिनीसिंह, नरेश कुमार, संयुक्त मंत्री, शेर सिंह, प्रमोद शर्मा, संगठन मंत्री नेहा, रविश, सोमेन्द्र, अमित प्रचार मंत्री-अरविन्द , समय सिंह,कुंवरपाल सुनील बोहरे, आईटी सेल प्रभारी-विशाल, हीरा पाठक, भुवन सिंह, प्रवक्ता -जोगेन्द्र , विनीत कुमार , विजय कुमार बागला,कार्यकारिणी सदस्य अंजना, श्रीपाल, बालेन्द्र, जोगेन्द्र, राकेश, रवि पाल आदि को मनोनीत किया गया हैं!