44
देहरादून : वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज सिंह बिष्ट बजरंगी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बीजापुर गेस्ट हाउस के प्रांगण में फलदार पौधे का रोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में मेरा भी यह एक सूक्ष्म योगदान हैं और साथ ही कहा कि बीजापुर गेस्ट हाउस के प्रांगण में मेरा द्वारा रोपित किया गया फलदार पौंधे की आजीवन देखरेख के साथ-साथ सुरक्षा भी करूंगा। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज सिंह बिष्ट बजरंगी ने कहा कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे जीवन, हमारी सृष्टि से है। स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के जीवन को सुगम बनाता है। अपनी सृष्टि की रक्षा के लिए पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्पित होंने की आवश्यकता हैं।