तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का हुआ समापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओ के फाइनल मैच खेले गये । रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में मे आयोजित टूर्नामेंट का समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र डोभाल ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करने की जरूरत है तथा उन्हे एक प्लेटफार्म देने की जरूरत है । उन्होने रोटरी क्लब के द्वारा किये सामाजिक कार्यो की भूरि भूरि प्रंशसा की । उन्होने बच्चों को नशे की आदत से दूर रहने व खेल के प्रति ध्यान देने हेतु आवाह्न किया ।विशिष्ठ अतिथि बिशप विन्सेन्ट ने कहा कि खेलो से व्यक्ति स्वस्थ रहता है । खेल मनुष्य के जीवन को सुखमय बनाते है ।
रोटरी अध्यक्ष कुलदीप  अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार खेलो के आयोजन करने का आश्वासन दिया । टूर्नामेंट के संयोजक वाईपी गिलरा ने टूर्नामेंट की पूरी रिर्पोट पेश की तथा उन्होने टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले व स्कूलो व समस्त खिलाड़ियो का आभार व्यक्त किया । बाहर से आने वाले समस्त खिलाड़ियो को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उनको बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी । उन्होने बताया कि कोटद्वार के इतिहास में पहली बार दो टेनिस टेबल में 275 मैच खेले गये व लगभग दो सौ खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ विजय मैठानी, शरत चन्द्र गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए ।

Related Posts