38
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सफाई निरीक्षकों के साथ शहर के सभी छोटे-बडे नालों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बरसात से पहले-पहले सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम करने के सख्त निर्देश दिये है। नगर आयुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी छोटे-बडे नालों की सफाई हर हाल में 15 जून तक पूरी कर दी जाएं। शहर के सभी नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। जिसमें निगम द्वारा नालों की सफाई हेतु 25 अतिरिक्त कर्मचारी रखे गये है। जिसमें वार्ड नं0-01 से 20 तक 15 कर्मचारी तथा वार्ड नं0-21 से 40 तक 10 कर्मचारी लगाये गये है।