पीआरडी स्वयंसेवको के कक्षा-10 एवं 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग ने किया सम्मानित

by intelliberindia
हरिद्वार : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त विकास खण्ड़ों से पीआरडी स्वयंसेवको के कक्षा-10 वीं एवं कक्षा-12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया, उन्होंने पीआरडी जवानो के बच्चो को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी, उत्तराखण्ड़ बोर्ड में जनपद हरिद्वार के 10वीं एवं 12वीं में सभी प्रथम क्षेणी आए छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ आमंत्रित कर युवा कल्याण कार्यालय रोशनाबाद में समारोह आयोजित कर विभाग की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ 10-10 छात्र-छात्राओं का पीआरडी कल्याणकोष से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भी करवाया गया, जिसे निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तराखण्ड, देहरादून को प्रेषित किया जायेंगा।
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा कक्षा-10 में से सृष्टि पुत्री धर्मेन्द्र कुमार 95 प्रतिशत, आर्यन पुत्र गंगाराम 76.4 प्रतिशत, जिज्ञासा पुत्री कंवर पाल 75.6 प्रतिशत, समीक्षा पुत्री विनय कुमार 74.8 प्रतिशत, पायल पुत्री मांगेराम 71 प्रतिशत, हिमांशु पुत्र जोगेन्द्र 70 प्रतिशत, निधि पुत्री जितेन्द्र कुमार 69.4 प्रतिशत, खुशी पुत्री फतेह सिंह 69.4 प्रतिशत, शीतल पुत्री मांगेराम 65.4 प्रतिशत, प्रियंका पुत्री प्रमोद कुमार 65.4 प्रतिशत, पूजा पुत्री रमेशचंद 64.4 प्रतिशत, अक्षिता पुत्री हितेश कुमार 63.4 प्रतिशत, खुशी पुत्री मुकेश कुमार 63 प्रतिशत, मीनू पुत्री विनोद सिंह 61.2 प्रतिशत, अमन कुमार पुत्र रामकुमार 61 प्रतिशत तथा सर्वोच्च स्थान पाने वाले कक्षा-12 में छात्र-छात्रा राशिका पुत्री मुनेश कुमार 87.4 प्रतिशत, तन्नु सैनी पुत्री कवंर पाल 81.8 प्रतिशत, विनित कुमार पुत्र ईलम चंद 81.4 प्रतिशत, मोहिना पुत्री सौलाल 79.6 प्रतिशत, वंशिका पंवार पुत्री सुरेन्द्र कुमार 76 प्रतिशत, आशीष कुमार पुत्र अनिल कुमार  72 प्रतिशत, वन्दना गुसांई पुत्री सुरेन्द्र गुसांई 71.2 प्रतिशत, प्रत्येश कुमार पुत्र महेन्द्र 65.6 प्रतिशत, संजना पुत्री सुभाष चंद 64.4 प्रतिशत, सिम्मी पुत्री संजय कुमार 64.2 प्रतिशत, अभिषेक पुत्र देशराज 63.6 प्रतिशत, अनुष्का पुत्री नरेन्द्र कुमार 62.2 प्रतिशत, शैली पुत्री नन्द कुमार 61.8 प्रतिशत, आदित्य पुत्र विनोद कुमार 61.6 प्रतिशत, अशिंका पुत्री मांगे राम 61.4 प्रतिशत, मनीषा गिरि पुत्री सुशील गिरि 61.2 प्रतिशत, सौरभ पुत्र पप्पू 60.4 प्रतिशत, वंश राणा पुत्र उपेन्द्र राणा 60 प्रतिशत रहे। उन्होंने स्मृति चिन्ह पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद, द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, संदीप खंकरियाल क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी नारसन, जितेन्द्र कुमार पुण्डीर प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण विभाग, ब्लॉक कमाण्डर्स राम कुमार बहादराबाद, मदन पाल सिंह खानपुर, सत्यराज रूड़की, कृष्णपाल नारसन, हल्का सरदार केशव सिंह कटारिया, विनोद सिंह, कुवर पाल सैनी, खेल प्रशिक्षक मुद्सीम अली उर्फ समीर आदि उपस्थित रहें।






Related Posts