31
कोटद्वार । लायंस क्लब डायनामिक की ओर से रविवार को हिमालयन हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से नगर निगम के अंतर्गत एक मेडिकल केयर सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव ने डॉ अनिल मोहन ने कहा कि क्लब जनहित में ऐसे कैंपों का आयोजन करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष मुकेश बत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मौके पर आधारशिला रक्तदान समूह संचालक एवं समाजसेवी दलजीत सिंह और हिमालयन हॉस्पिटल के जन संपर्क अधिकारी केसी जोशी, डॉ अनम महविश और डॉ मोहमद जैद ने सहयोग किया।