37
कोटद्वार। गर्मियों की छुट्टी, वहीं बेदर्द गर्मी का सितम, किशोरावस्था में मौज-मस्ती, सयानों व जिम्मेदार लोगों की सही राहों की अवहेलना करना वर्तमान किशोरावस्था व युवाओं का फैशन बनता जा रहा है। उसका दुष्परिणाम कभी कभी इतना भयानक और दर्दनाक हो जाता है कि उसकी सजा मजबूर मां-बाप को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मामला रविवार को कोटद्वार में देखने को मिला जब नजीबाबाद से कुछ युवक कोटद्वार में मौज-मस्ती करने आए हुए थे। मौज-मस्ती में ये किशोर सिद्बबली मंदिर के नीचे बहने वाली खोह नदी में नहाने चले गए जहां इनमें से एक किशोर गहरे पानी के दलदल में फंस गया और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रविवार को खोह नदी में डूबने वाला किशोर अकशान, आयु 18 वर्ष, पुत्र साकिर निवासी मछली बाजार, नजीबाबाद अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कोटद्वार घूमने आया हुआ था,भीषण गर्मी के चलते अपने दोस्तों के साथ खोह नदी में नहाने चला गया। जहां नहाते समय नदी के दलदल में फंसने से उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।