देहरादून में उत्तराखण्ड बार काउंसिल ने सर्व सम्मति से लिया एक बड़ा फैसला

by intelliberindia

देहरादून। देहरादून में देर शाम बुलाई गई उत्तराखण्ड बार कॉन्सिल की मीटिंग हुई। मीटिंग में बार काउंसिल के 20 में से 12 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की एडवोकेट कुलदीप कुमार जो कि उत्तराखण्ड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन हैं की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तराखण्ड बार काउंसिल के सदस्य एड. सुरेंद्र पुंडीर, एड. एम. एम. लांबा, एड. सुखपाल सिंह, एड. योगेंद्र तोमर, एड. राजकुमार चौहान, एड. चंद्रशेखर तिवारी, एड. राव मुनफत अली, एड. राजेश गुप्ता, एड. अनिल पंडित, एड. रंजन सोलंकी और एड. राजबीर सिंह बिष्ट शामिल थे।

उत्तराखण्ड बार काउंसिल ने नैनीताल हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी की अध्यक्षता वाली पीठ में स्पेशल अपील संख्या 01 वर्ष 2024 गुलशन भनौट बनाम उत्तराखण्ड सरकार में मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ द्वारा दिए गए आदेश के पैरा संख्या 20 (एफ) का अध्ययन करने पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बार काउंसिल के उपरोक्त सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उपरोक्त उक्त पारित आदेश दिनांक: 10 मई 2024 का स्वागत किया गया जो उत्तराखण्ड के समस्त जनमानस के हितार्थ पारित किया गया है। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थानांतरित किया जाना जनहित में आवश्यक है, इस हेतु बार के सभी सदस्य माननीय मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद अर्पित करती है।

 

 

 

 

Related Posts