कोटद्वार रेंज की केष्टा बीट में लगी भीषण आग

by intelliberindia

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग जंगलों में आग की घटना पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित होता नजर आ रहा है… पिछले 15 दिनों से प्रभाग में एक के बाद एक वनाग्नि की घटनाएं घटती जा रही है…लेकिन प्रभाग के कर्मचारी घटित घटनाओं के बाद भी सबक नही ले रहे. मामला कोटद्वार रेंज के केष्टा बीट का है जहाँ पर पिछले 4 दिनो से जंगल धूं-धूं जल रहे है, विगत दिनों में प्रभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सही तरीके से आग पर काबू नहीं कर सके और सोमवार को आग ने विकराल रूप धारण कर लिया…कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन जोशी ने आनन- फानन में कोटड़ी रेंज के कर्मचारी व कोटद्वार रेंज के तमाम कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेज दिया …तो वहीं एसडीओ कोटद्वार मौके के लिए रवाना.

 

Related Posts