चंपावत: DM नवनीत पांडे की WhatsApp ID हैक होने से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची है। हैकर DM के WhatsApp ID से विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज भेज रहा है। यही नहीं हैकर ने WhatsApp ID में डीएम नवनीत पांडे की फोटो भी लगाई है। WhatsApp ID हैक होने की जानकारी DM ने स्वयं जिले के विभिन्न विभागों के ग्रुप और जिला प्रशासन के ग्रुपों में साझा करते हुए बताया है कि श्रीलंका के किसी हैकर ने उनकी WhatsApp ID हैक की है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है। इससे पूर्व भी चंपावत जिले के विभिन्न अधिकारियों की व्हाट्सएप आईडी हैक हो चुकी है। इसमें जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी की भी ID हैक हुई थी। तब हैकर ने जिला सूचना अधिकारी के करीबियों और परिचितों को संदेश भेजकर पैसे मांगी थी। इस संबंध में पुलिस की साइबर सेल को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
चम्पावत के डीएम का WhatsApp हैक, अधिकारियों-कर्मचारियों को भेज रहा मैसेज
42