49
कोटद्वार। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने एक कंस्ट्रक्शन साइट देवी रोड कोटद्वार पर जाकर मजदूरों को शर्ट बांटी गई। लायंस क्लब की ओर से ला अवधेश चमोली ने बताया कि लगभग 50 मजदूरों को शर्ट बांटी गई है । इस अवसर पर लायंस क्लब की ओर से अध्यक्ष रोहित बत्ता, हितेश गोयल और रोबिन सिंह आदि मौजूद रहे।