45
कोटद्वार। नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा दिए आदेशों के क्रम में गोखले मार्ग, पटेल मार्ग व रेलवे स्टेशन मार्ग कोटद्वार से अतिक्रमण करने व गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिन व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था उनका सामान जब्त कर लिया गया तथा जिन व्यापारियों ने गन्दगी फैलायी हुई थी उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 18 व्यापारियों के चालान काटे गये। जिनसे 6,750 रूपए की धनराशि वसूल की गयी। सभी व्यापारियों को चालान काटने के पश्चात चेतावनी भी दी गयी कि भविष्य में कोई भी अतिक्रमण न करें व न ही कोई गन्दगी फैलायें। अतिक्रमण करने, गन्दगी फैलाने एवं प्लास्टिक उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही गतिमान रहेगी। टीम में सूरज बर्थवाल, परमीत चौधरी सफाई निरीक्षक, असलम वर्क एजेन्ट, विनोद गृहकर लिपिक, विनोद पर्यावरण पर्यवेक्षक तथा आशु आदि शामिल रहे।