नैनीडांडा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौडी गढ़वाल में अंग्रेजी विभाग द्वारा World Book Day एवं Shakespeare Day के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । UNESCO द्वारा World Book Day, 2024 के लिये निर्धारित थीम – “Read Your Way” पर अंग्रेजी विभाग के समस्त छात्र – छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये गयें । William Shakespeare को याद करते हुये उनकी विभिन्न रचनाओं का पाठन एवं उनकी साहित्यिक उपलब्धियों पर चर्चा की गयी। विभाग प्रभारी डॉ. अंजना शर्मा द्वारा छात्र – छात्राओं को किताबों की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र – छात्राओं को शुभकामनायें एवं उन्हें किताबों से जुड़ने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।
राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में वर्ल्ड बुक डे एवं Shakespeare Day पर संगोष्ठी आयोजित
43