44
कोटद्वार । शादी समारोह के चलते व चुनावों में लगी गाड़ियों के कारण रविवार को दिल्ली व देहरादून रूट पर जाने वाले यात्रियों को बस नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन यात्री हाथों में सामान पकड़कर इधर-उधर भटकते रहे। स्थिति यह थी कि मजबूरन कुछ यात्रियों को अधिक किराया देकर टैक्सियों से जाना पड़ा। शादी-विवाह का सीजन होने के कारण मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों में यात्रियों की तादाद बढ़ रही है। नतीजा दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गुड़गांव, नोएडा, हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को बस के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बच्चे व बुजुर्ग यात्रियों को उठानी पड़ी। वहीं कई यात्रियों को ओवररेट पर टेक्सी बुक करके अपने गंतव्य तक जाना पड़ा ।