बनबसा आर्मी कैंट के अंदर जंगल में लगी आग, अग्निशमन टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पाया आग पर काबू

by intelliberindia

चम्पावत : अग्निशमन टीम टनकपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बनबसा आर्मी कैंट के अंदर जंगल में लगी आग को बुझाया गया है।  पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अग्नि व अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं की रोकथाम करते हुए त्वरित  कार्यवाही हेतु अग्निशमन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम आज 05 अप्रैल 2024 को जनपद चम्पावत के अग्निशमन केंद्र टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत   बनबसा आर्मी कैंट के अंदर जंगल में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन केन्द्र टनकपुर के जवानों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर  बनबसा आर्मी कैंट के अंदर जंगल में लगी आग को पूर्णत: बुझाया गया। अग्निशमन टीम व आर्मी टीम ने त्वरित कार्यवाही से आग को अन्यत्र फैलने व होने वाली वन संपदा की  हानि से बचाया गया।

अग्निशमन टीम

  1. LFM- वीरेंद्र कुमार
  2. DVR- श्याम सिंह
  3. FM-चंचल सिंह
  4. FM- पंकज सिंह
  5. FM-लक्ष्मण सिंह सामंत
  6. FM- मोहित सिंह
     
  7. FM-अजीत सिंह




Related Posts