48
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में गुरुवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने विकास खण्डों के अंतर्गत 2024 लोकसभा चुनावी कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते बलबीर सिंह रावत को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संघठनिक जिला कोटद्वार नियुक्त किया है। जिसकी सूचना विभिन्न स्तरों पर भी प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बलवीर सिंह रावत का जोरदार स्वागत कर आगामी लोकसभा में सभी को मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । स्वागत के अवसर पर विनोद डबराल जिलाध्यक्ष, रश्मि पटवाल जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, धर्मपाल सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, प्रवेश रावत प्रदेश सचिव, मनोज रावत, महाबीर सिंह नेगी मण्डल अध्यक्ष, नईम अहमद, सूरज कांति, अमित राज सिंह, राजा आर्य, प्रदीप नेगी, मनदीप सिंह, राजा आर्य, चंद्रमोहन सिंह रावत, प्रधान नरेंद्र नेगी, कृपाल सिंह रावत, गबर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।