दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । वार्षिक क्रीड़ा समापन समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समस्त संकाय कला ,विज्ञान ,वाणिज्य एवं बीएड के समस्त छात्र, छात्राओं ने सभी  क्रिडाओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया । बुधवार प्रातः 8 बजे से 1500 मीटर छात्रा वर्ग मे प्रथम प्रिया रावत, द्वितीय संध्या, तृतीय स्नेहा, छात्र वर्ग में प्रथम आयुष डोबरियाल, द्वितीय अफसान, तृतीय सचिन सिंह रहे। 200मीटर छात्र वर्ग प्रथम अशफाक अली, द्वितीय आसिफ, तृतीय मनदीप सिंह, छात्रा वर्ग मे प्रथम ललिता रावत, द्वितीय आरती रावत, तृतीय स्नेहा रावत रही। चक्का प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम गौरव सिंह, द्वितीय शिवांशु शाह, तृतीय कपिल कुमार रहे। 100मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग मे प्रथम ललिता रावत, द्वितीय संध्या, तृतीय निकिता भट्ट, छात्र वर्ग प्रथम आसिफ अली, द्वितीय अशफाक अली, तृतीय मनदीप सिंह रहे। भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग मे प्रथम सुशांत रावत, द्वितीय सुमित सिंह, तृतीय हिमांशु रावत, छात्रा वर्ग प्रथम शीतल, द्वितीय सलोनी व तृतीय ईशा रही।
महाविद्यालय के सभी पुरुष प्राध्यापक और कर्मचारी की 100मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चंडी प्रसाद, द्वितीय स्थान मोहम्मद दीन खान, तृतीय स्थान डॉ जुनिश कुमार,  सांत्वना पुरस्कार हेमराज, महिला प्रध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग की म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान डॉ नंदी गड़िया, द्वितीय प्रोफेसर आशा देवी एवं तृतीय हेमलता रही । खेल भावना पुरस्कार डॉ सुषमा थलेड़ी को प्राप्त हुआ। सभी विजय छात्र-छात्राओं को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। छात्र वर्ग चैंपियनशिप अशफाक अली व छात्रा वर्ग में ललिता रावत एवं आरती को चैंपियनशिप प्राप्त हुआ। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगे भी इसी तरह सभी अपनी मंजिलों को प्राप्त होते रहे ऐसे आशीर्वाद से सभी को अनुग्रहित किया। क्रीडा संयोजक डॉ अजीत सिंह, सह सयोजक डॉ हीरा सिंह एवं संदीप किमोठी ने कार्यक्रम को संपन्न कराने ने विशेष भूमिका निभाई। अंत मे क्रीडा प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Posts